बदायूं, जून 22 -- राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ.वदना ने छात्राओं को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ.ऋषभ भारद्वाज द्वारा विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। उन्होंने छात्राओं को योग के वैज्ञानिक पक्षों तथा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी। इस अवसर पर डा. अर्चना पांडेय, डा. भावना सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...