चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महिला महाविद्यालय चतरा में 11 नवंबर से 13 नवंबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पेंटिंग, निबंध, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग की अर्पणा कुमारी और भूगोल की सना नाज ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अलीशा परवीन एवं उजमा हसन द्वितीय और मंतशा परवीन एवं दीप्ति टोप्पो तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में रंजना पांडेय प्रथम, दीप्ति टोप्पो द्वितीय और शिखा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में कल्पना कुमारी भारती प्रथम, सना नाज द्वितीय और मधु कुमारी तृतीय रहीं। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में मधु क...