बस्ती, फरवरी 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। महिला महाविद्यालय में पंडित शिवहर्ष उपाध्याय शैक्षणिक सप्ताह का समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्विद्यालय की कुलपति प्रो़ कविता शाह एवं संरक्षक क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर डॉ़ अश्विनी मिश्र, महाविद्यालय व्यवस्थापक संजय उपाध्याय, प्राचार्य प्रो़ सुनीता तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने कुलपति को स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। एनसीसी की कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर ने कहा प्रो. कविता शाह विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति हैं। यह महिला सशक्तिकरण का सर्वोत्तम उदाहरण है। कुलपति प्रो़ कविता शाह ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि टीम वर्क से हम जीवन में महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त ...