गाजीपुर, अगस्त 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय महिला महाविद्यालय में 33 प्रतिशत सीट वृद्धि हुई है। जिसके बाद अब महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित कर दी गयी है। इच्छुक छात्र स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। परीक्षा प्रभारी डा. शिव कुमार ने बताया कि एमए हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, प्राचीन इतिहास एवं एमएससी वनस्पति विज्ञान में प्रवेश के लिए 33 प्रतिशत की सीट वृद्धि कर दी गयी है। इसमें प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र निर्धारित वेबसाइट पर 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने वाली छात्राएं अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ प्रवेश काउंसलिंग के लिए प्रतिदिन एक बजे...