फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में जल्द ही कैंटीन शुरू की जाएगी। इसे लेकर महाविद्यालय प्रबंधन ने कवायद शुरू कर दी है। यह कैंटीन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शुरू की जाएगी। इसकी अनुमति के लिए महाविद्यालय प्रबंधन उच्चतर शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। इससे छात्रों को कॉलेज के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जिले के सभी सात सरकारी कॉलेजाें में कैंटीन की व्यवस्था नहीं है। छात्रों को खाने-पीने और कॉलेज संबंधी कार्य के लिए बाहर जाना पड़ता है। छात्रों की आवाजाही से माहौल खराब होता है। राजकीय महिला महाविद्याल्य की छात्राओं को कॉलेज से बाहर न जाना पड़े, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन जल्द ही कैंटीन खोलने जा रहा है। यहां पर छात्राओं के लिए फोटो कॉपी की भी व्यवस्था होगी। बता दें कि कई बार छात्रा...