हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज ने स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी है। यह खास अवसर उन छात्राओं के लिए है, जो किसी कारणवश समय पर दाखिला नहीं ले सकीं। कॉलेज प्रशासन के अनुसार बीकॉम, बीबीए, एमकॉम, बीएससी होम साइंस, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन, एमए होम साइंस, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डायटीटिक्स, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, एमए म्यूजिक और एमए पॉलिटिकल साइंस जैसे विषयों में प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश की अंतिम तिथि 11 सितंबर तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...