हरिद्वार, सितम्बर 30 -- महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज, सतीकुंड में मंगलवार को भव्य गरबा और डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं और छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में गरबा और डांडिया कर सांस्कृतिक छटा बिखेरी। महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री, पैरंट्स गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री, ट्रस्टी डॉ. विशाखा कुमार और कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. अल्पना शर्मा ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही देवी के नौ स्वरूपों की आराधना की गई। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ-साथ संस्कार भारती, आनंदमई सेवा सदन, सिंधी पाठशाला और शहर की तमाम महिलाएं शामिल हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...