रांची, जून 20 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभागीय अधिकारियों को रांची, चाईबासा, गिरिडीह, धनबाद, दुमका और हजारीबाग सहित अन्य जिलों में प्रस्तावित महिला महाविद्यालयों के नवनिर्माण और जीर्णोद्धार से संबंधित कार्य योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि चिन्हित सभी जिलों में जल्द से जल्द महिला महाविद्यालयों के नवनिर्माण एवं जीर्णोद्धार से जुड़े कार्य निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत पूरा करें। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में अधिकारियों की उपस्थिति में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्तावित राज्य अंतर्गत महिला महाविद्यालयों-महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों के निर्माण ...