नोएडा, अप्रैल 24 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए महिला मरीज से आठ हजार रुपये लेने का आरोप संदिग्ध मिला है। स्वास्थ्य विभाग की गठित जांच समिति मे दोनों पक्षों के बयान के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन रितु माहेश्वरी ने चार और पांच अप्रैल को जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया था। चार अप्रैल को भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मरीज खुशबू द्वारा लिखित शिकायत गई थी। शिकायत में उन्होंने लिखा था कि 23 जून 2023 को प्रसव के लिए भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। आशा संगिनी बबिता पर उन्होंने आठ हजार रुपये लेने के बाद ही प्रसव कराने का आरोप लगाया था। सचिव के सामने मौखिक ...