धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, प्रतिनिधि सरायढेला के सहयोगी नगर में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा लापरवाही देखने को मिला। बता दें कि शीलू कुमारी मंगलवार को भर्ती कराया गया था जिसके बाद गुरुवार की अहले सुबह महिला की मौत हो गई। जिसके बाद शव को परिजनों लेकर सावित्री अस्पताल पहुंचे। जहां हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख अस्पताल के चिकित्सक और कर्मी मौके पर से फरार हो गए। जिसके बाद मरीज के परिजन उग्र हो गए और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करने लगे। मृत महिला का नाम शीलू कुमारी बताया जा रहा है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...