गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शनिवार को एक महिला मरीज़ के लिए तत्काल जरूरत पड़ने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी के आग्रह पर युवा कांग्रेस नेता और महासचिव पद के प्रत्याशी बलजीत यादव ने एक यूनिट रक्तदान किया। मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने बलजीत की प्रशंसा करते हुए कहा रक्त दान सबसे बड़ा दान होता है। हमारे एक कॉल पर मदद के लिए तत्पर रहकर बलजीत यादव ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया, वह प्रेरणादायक है। रक्तदान के इस अवसर पर कई अन्य कांग्रेस और युवा संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मौके पर प्रमुख रूप से त्रिपुरारी सिंह, एनएसयूआई के छात्र नेता प्रियरंजन कुमार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चंद्रवंशी, इस्तेखार, खालिद अशरफ, ब्लड बैंक के कर्मी प्...