कन्नौज, दिसम्बर 29 -- कन्नौज। गांव में तालाबों में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने और महिला मत्स्य पालकों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सघन मत्स्य पालन ऐरेशन सिस्टम योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत तालाबों में आधुनिक ऐरेशन सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे पानी में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी और मछलियों की वृद्धि एवं उत्पादकता में सुधार होगा। योजना के तहत सामान्य वर्ग के मत्स्य पालकों को 50,000 रुपये की लागत पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत उन्हें 25,000 रुपये की सहायता राशि मिलेगी। वहीं अनुसूचित वर्ग की महिला मत्स्य पालकों को विशेष प्रोत्साहन देते हुए 50,000 रुपये की लागत पर 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा, जिसमें 30,000 रुपये की सहायता राशि शामिल है। यह योजना न केवल मत्स्य उत्पादन बढ़ाने में सहायक होगी, बल्क...