गया, नवम्बर 10 -- महिला मतदाता प्रतिशत बढ़ाने वाली स्वीप टीम होंगी सम्मानित गया जी, प्रधान संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महिला मतदाता प्रतिशत बढ़ाने में लगी स्वीप टीम को सम्मानित किया जाएगा। जिला सूचना जन संपर्क कार्यालय से बताया गया कि जिला में महिला मतदाता प्रतिशत कम रहता है। ऐसे में महिला मतदाता प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप टीम की जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को सम्मानित किया जाएगा। निर्णय लिया गया है कि महिला वोटरों के टर्न आउट के आधार पर उन्हें सम्मान मिलेगा। जिन क्षेत्रों में महिला मतदाता का टर्न आउट 90 फीसदी से अधिक होगा वे प्लेटिनम केटोगरी में आएंगे। जिन क्षेत्रों में 80 फीसदी से अधिक महिलाओं की वोटिंग होगी वह गोल्डण क्षेत्री और जहां 70 फीसदी अधिक महिलाएं वोट करेंगी वह सिल्वर केटोगरी में आएंगे। स्वीप टीम यह महिला वो...