बगहा, नवम्बर 12 -- नौतन, एक संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान प्रशासनिक चाक चौकसी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। जिसमें महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गय। दियारा क्षेत्रों में भी लोग नांव के सहारे गंडक पार कर वोट डाले। प्रशासन द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में भी मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। एसपी डॉ शौर्य सुमन, सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियादर्शी सहित पुलिस प्रशासन की गाड़ी मतदान केंद्र का निरीक्षण करतीं रही। जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सहायता निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में सभी मतदान केन्द्रों पर प...