हापुड़, नवम्बर 28 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत काफी संख्या में मतदाता गणना प्रपत्र नहीं भर पा रहे हैं, लोगों को कई काॅलम में समझ में नहीं आ रहा कि जानकारी क्या भरी जाए। हालांकि बीएलओ उनकी मदद कर रहे हैं। वहीं महिला मतदाताओं को मायके की जानकारी लेने में दिक्कत हो रही है। बुजुर्ग महिला मतदाताओं के सामने यह बड़ी परेशानी है क्योंकि पुराना रिकार्ड वह ढूंढ नहीं पा रही है। हालांकि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके साथ ही नगर पालिका की टीम के साथ साथ राशन डीलरों को भी बीएलओ की मदद के लिए लगाया गया है। वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट न मिलने से मतदाता काफी परेशान हैं। काफी संख्या में लोग असमंजस की स्थिति में है। इसके सात ही गणना प्रपत्र लेकर जाने वाले लोग उन्हें वापस करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है।...