मधुबनी, नवम्बर 6 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर निर्वाचन विभाग ने महिलाओं को मतदान में विशेष प्राथमिकता देने का स्पष्ट निर्देश जारी किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि पुरुष और महिला दोनों के लिए बने मतदान केंद्रों पर अलग-अलग कतारें अनिवार्य रूप से बनाई जाएं। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति देते समय हर एक पुरुष मतदाता के बदले दो महिला मतदाताओं को अंदर जाने दिया जाएगा। इसके अलावा वृद्ध, अशक्त, गर्भवती महिलाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में खड़े हुए सीधे मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। निर्वाचन विभाग के जारी आदेश के अनुसार जिले में भी दिशा-निर्द...