दरभंगा, नवम्बर 8 -- जाले, एक संवाददाता। मतदान के बाद शुक्रवार को खासकर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक चुनावी गणित में दिनभर उलझे रहे। दोनों खेमों में विधानसभा क्षेत्र के 366 मतदान केंद्रों पर डाले गए कुल एक लाख 99 हजार 830 मतों के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर क्रमवार समीक्षा होती रही। जाले विधानसभा क्षेत्र के कुल एक लाख 66 हजार 419 पुरुष मतदाताओं में से 94 हजार 612 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, कुल एक लाख 48 हजार 222 महिला मतदाताओं में से एक लाख पांच हजार 218 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खासकर महिला मतदाताओं का उत्साह चुनावी गणितज्ञों की पेशानियों पर बल देते हुए दिखा। महिलाओं के मतदान प्रतिशत को लेकर जहां महागठबंधन की ओर से माना जा रहा है कि छठ महापर्व के मौके पर आईं प्रवासी महिला मतदाताओं एवं बदला...