सीवान, नवम्बर 15 -- आशुतोष कुमार सीवान। जिले के मतगणना के आंकड़ों के दौरान महिलाओं की मतदान भागीदारी ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनकी साइलेंट वेव एनडीए के लिए संजीवनी बन गई है। जिले की आठों विधान सभा क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा 13.79 प्रतिशत अधिक वोट की थी। इससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि महिलाएं बढ़-चढ़कर वोट देने पहुंचीं और ज्यादातर वोट एनडीए गठबंधन के पक्ष में गए। अधिकतर सीटों पर महिलाओं की उपस्थिति पुरुषों से अधिक रही, वहां एनडीए को जीत का बेहतर चांस मिला। हालांकि जिले में रघुनाथपुर विधान सभा में महिलाओं को अधिक वोट दिए जाने के बाद भी एनडीए प्रत्याशी को जीत का असर नहीं मिला। जिले में पिछले चुनाव के मुकाबले इसबार एनडीए को अधिकतर सीट पर वापसी के पीछे प्रमुख वजह महिलाओं की वोट एनडीए के पक्ष में मानी जा रही है। मुख्यमंत्री औ...