मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्राधिकृत प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सुझाव भी लिए गए। बताया गया कि जिले में कुल 34,45,658 मतदाता हैं। इसमें 18,12,622 पुरुष, 16,32,937 महिला और 99 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिले का लिंगानुपात 901 है। डीएम ने महिला मतदाताओं की संख्या व लिंगानुपात बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि इसके लिए जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व आशा का सहयोग लिया जाएगा। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गई। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों स...