रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- सितारगंज। मजदूरी करने गई एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सितारगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक दिसंबर को वह मजदूरी करने के लिए नया गांव गई थी। दिनभर काम करने के बाद जब शाम को वह वापस घर लौट रही थी, तभी बलुआ टोला, सितारगंज निवासी ठेकेदार हरेंद्र ने उसका हाथ पकड़ लिया और गलत नीयत से छेड़छाड़ की। उसने किसी तरह खुद को आरोपी से बचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...