झांसी, जून 16 -- झांसी,संवाददाता आल्हाघाट मंडी के पास नवर्नििमत मकान में काम करने वाले महिला मजदूर ने भवन स्वामी व उसके पिता सहित दो-तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने व गाली-गलौंज कर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला मजदूर की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर महिला मजदूर ने न्ययालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर सीपरी बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मऊरानीपुर निवासी महिला मजदूर ने सीपरी बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पति के साथ मिलकर ठेकेदार राकेश कुमार के अधीन मजदूरी करती है। बीते साल ठेकेदार राकेश कुमार ने आल्हाघाट पहूंज मंडी के पास गौरव आरोरा का मकान बनाने का काम लिया और वह पति-पत्नी वहां काम करने लगे। महिला मजूदर का आरोप है कि गौरव अरोरा उस पर गंदी नियत से देखता और उसे अच्छा काम दिलाने की ब...