प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- कुंडा। ग्राम पंचायत खेमीपुर में रविवार को मनरेगा के तहत पक्की सड़क से गांव तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता पांडेय, प्रधान लक्ष्मी देवी, महिला मेट कविता देवी की देखरेख में महिला मजदूरों ने काम किया। इसके बाद हुई संगोष्ठी में मिशन शक्ति की उपयोगिता और महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए बीडीओ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने 100 दिन का कार्य पूरी कर चुकीं महिला श्रमिक शांती देवी व रंजना देवी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। महिलाओं को उनके आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक उत्थान के लिए शासन की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...