नई दिल्ली, मई 2 -- महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को कॉल और मैसेज के जरिए तंग करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ कार्रवाई हुई है। खबर है कि आरोपी भारतीय जनता पार्टी की नेता को फोन पर अश्लील मैसेज भेजता था। आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है और जांच चल रही है। फिलहाल, आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी का नाम अमोल काले है। उसकी उम्र 25 साल है और उसने मुंडे को फोन करने की बात कबूल की है। पुलिस ने काले को पुणे से गिरफ्तार किया और उसे मुंबई ले जाया गया। खबर है कि कोर्ट में पेश किए जाने के बाद दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस ने इस मामले में पुणे के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह मुंडे को अश्लील कॉल करता था और मैसेज भेजता था। मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकार...