बहराइच, जनवरी 22 -- रिसिया। रिसिया के गल्ला मंडी परिसर में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग बहराइच की ओर से युवक और महिला मंगल दल को खेल किट प्रदान की गई है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेश मिश्र ने बताया कि युवक मंगल दल बड़गांवा, बारईपारा, अचरौरा, महिला मंगल दल बैजनाथपुर, एलासपुर अगैया, भवनियापुर राम गढ़ी, बहबोलिया महादा को खेल प्रोत्साहन सामग्री बॉलीबॉल, नेट, फुटबॉल, स्कीइंग रोप, चेस्ट अस्पेंडेट आदि प्रदान किया गया। इस दौरान शोभाराम यादव, अनंत राम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...