पिथौरागढ़, मई 7 -- मुनस्यारी। विधायक हरीश धामी ने विधायक निधि से महिला मंगल दलों को टेंट हाउस की सामग्री दी है। बुधवार को मदकोट की पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा धामी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने पापड़ी , आलम दारमा, चौना, हरकोट, बौना, गोल्फा, तोमिक, ढिमढिमिया, ढुनामाणी के महिला मंगल दलों को टेंट हाउस सामग्री वितरित की। स्थानीय लोगों ने विधायक धामी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...