मेरठ, अक्टूबर 14 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से लाइव प्रसारण के माध्यम से युवा कल्याण एवं पीआरडी के अन्तर्गत मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये युवक एवं युवतियों को खेल सामग्री वितरित की गई। युवाओं को वितरित की गई खेल सामग्री में वालीबॉल, वालीबॉल नेट, एयरपंप, फुटबॉल, फिटनेस ट्यूब एवं स्किपिंग रोप शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष शिवकुमार राणा, डीएम डॉ. वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल के साथ जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, उपायुक्त एन०आर०एल०एम० एवं प्रमुख सरूरपुर खुर्द ठाकुर मनोज चौहान उपस्थित रहे। इस दौरान गौरव कुमार, अखिल कुमार, सचिन कुमार, अभि...