मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने बुधवार को मुशहरी रोड स्थित महिला भिक्षुक अल्पावास गृह सह वर्गीकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पैनल अधिवक्ता आशा सिन्हा, पारा लीगल वालेंटियर वंदना कुमारी, काउंसलर मधुमिता कुमारी व एएनएम सरिता कुमारी मौजूद थीं। फिलहाल इस गृह में 42 महिलाएं रह रही हैं। इनमें 14 को विशेष देखभाल के तहत रखा गया है। यहां रह रहीं कुछ महिलाएं सिलाई व कढ़ाई सीख रही हैं। सचिव ने इन सभी की सराहना करते हुए इनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...