कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर। बीते सप्ताह जहरीला पदार्थ खाने से हुई महिला की मौत मामले में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला किसी को न फंसाने का बयान दिया है। बता दें महिला की मौत के बाद उसकी मां ने प्रेमी और उसके घर वालों के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बिधनू पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी मनीष यादव के साथ गैर जनपद में रह रही थी। बीते सप्ताह उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। मनीष ने ही उसे पहले निजी अस्पताल फिर हैलेट में भर्ती कराया था। पुलिस ने जांच किया और महिला का बयान लिया था। सोमवार को महिला का मृत्यु पूर्व लिया गया बयान वीडियो के तौर पर वायरल हो गया। इसमें महिला प्रेमी की ओर इशारा करके कह रही है कि जिंदा रही तो इन्हीं के साथ रहूंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...