हरदोई, जुलाई 28 -- माधौगंज। गांव तेरवा निवासी एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें थाने पहुंची पीड़िता मारपीट समेत जबरन बाइबिल पढ़ने व नाचने गाने की बात पर सहमत न होने के बाद ससुरालियों का कहर टूटने का आरोप लगा रही है। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि हाथ में ससुरालीजनों ने डंडा मारा है। बीमार होने पर दवा कराने को कहो तो पीड़ने लगते हैं। कहते हैं भाग जा। सास-ससुर कहते हैं कि क्रिश्चयन धर्म अपनाओ। कहीं गड़सा, तो कहीं तब्बल उठा लेते हैं। गले में लात रखकर खड़े हो गये। कहा फांसी लगा लो। वीडियो बनाएगा। सास-ससुर ने मेरे हाथ पकड़े कहा कि मार डालो। महिला के अनुसार, ससुरालीजन कहते हैं कि ईशा मसीह में रहो। हम लोग रहते हैं। संडे को बाहरी लोग आते हैं। उससे कहते हैं कि ...