फिरोजाबाद, अप्रैल 29 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में वाहन की टक्कर से मां बेटा घायल हो गए। घायल होने वाली महिला ने आरोप लगाया कि जेल में अभिरक्षा में पति की मौत के बाद उसकी वाहन चालकों ने हत्या की कोशिश की। वे मौके से भाग गए। घायल मां बेटा का इलाज चल रहा है। थाना दक्षिण के हिमायूंपुर निवासी हिमायूंपुर प्रीति पत्नी आकाश अपने बेटे को लेकर जा रही थी। उसी दौरान तेज गति से आ रहे किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन भगाकर के गया। हादसे में मां बेटा गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने घायल मां बेटा को उपचार को जिला अस्पताल भिजवाया है। घायलों की हालत देख चिकित्सक ने दोनों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया है। आकाश की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति को थाना दक्षिण पुलिस ने बाइक चोरी के ...