लखनऊ, जुलाई 17 -- अयोध्या रोड पर मटियारी चौकी के पास इंडियन ओवरसीज बैंक के 41 लॉकर काटकर करोड़ों के जेवर चोरी के मामले में सात माह बाद चिनहट पुलिस ने बुधवार को शिनाख्त शुरू कराई। इंदिरानगर के हरिहर नगर में रनहे वाली संस्कृति सिन्हा ने जेवरों के ढेर से पहचान शुरू की तो वह निराश हो गई। उन्होंने बताया कि लॉकर में उन्होंने ढेर सारे (करीब एक करोड़ रुपये कीमत) के जेवर रखे थे, लेकिन इस ढेर में तो थोड़े ही दिख रहे हैं। मेरे जेवर पूरे नहीं दिख रहे हैं। वह बेहद पेरशान थी। उन्होंने बताया कि जेवरों ने उनके और परिवारीजनों के थे। बैंक में 32 नंबर लाकर उनका था। इसी तरह चिनहट के गोविंद विहार में रहने वाली निर्मला, अनुपमा तिवारी और सुमन श्रीवास्तव समेत 29 उपभोगता चिनहट कोतवाली पहुंचे थे। सभी के पास अपने जेवरों से संबंधित दस्तावेज (खरीद बिल की रसीद, फोटो) ...