मुजफ्फर नगर, जून 2 -- कोतवाली क्षेत्र के भूड निवासी एक महिला ने दबंगों से जान को खतरा बताते हुए पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है। दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर पीडिता को आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सोमवार को भूड निवासी अंजु अपने बच्चे के साथ कोतवाली पहुंची।पीडिता ने कोतवाली में बैठे एसआई से कहा कि साहब जान लो, पडोस में रहने वाले दबंग लोग परेशान तो कर ही रहे है साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। पीडिता ने बताया कि घर के सामने पडोस में रहने वाले दबंग लोग जबरन बाइक खडी करते है,जिससे घर से बाहर निकला नहीं जाता है। अगर कोई बाइक हटाने को कहता है तो उसके साथ गाली-गलौच करते है। बताया कि पिछले कई महीनों से दबंगो ने परेशान किया हुआ है। दबंग लोग बच्चों को भी डराते है।पीडिता की तहरीर ...