मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर से खुलने वाली आधा दर्जन मेमू ट्रेनों में बुधवार को आरपीएफ ने महिला बोगियों में छापेमारी की। इस दौरान उसमें सवार पुरुषों में अफरातफरी मच गयी। वे लोग बोगी से कूदकर भागने लगे। लेकिन, आरपीएफ ने 11 पुरुषों को दबोच लिया गया। उनके खिलाफ रेल एक्ट के तहत केस दर्ज कर जुर्माना वसूला गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि इस प्रकार की जांच और छापेमारी लगातार की जा रही है। कभी सेक्शन तो कभी स्टेशन पर के प्लेटफॉर्मों पर जांच की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...