आरा, नवम्बर 20 -- -आरपीएफ ने अभियान चलाकर किया जुर्माना आरा, निज प्रतिनिधि। दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन पर गुरुवार को ईएमयू पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला बोगी में यात्रा करना कई सवारियों को महंगा पड़ा। आरा जंक्शन स्टेशन आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान इन लोगों को धर दबोचा। आरपीएफ आरा स्टेशन के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि महिला बोगी और एसी कोच में अनधिकृत रूप से सफर कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई। बताया कि प्रतिदिन किसी न किसी ट्रेन में औचक चेकिंग की जा रही है। आरपीएफ दानापुर मंडल वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रेलवे एक्ट ड्राइव के तहत विभिन्न ट्रेनों के ऐसी कोच में बिना उचित टिकट के यात्रा करने के अपराध में कुल 26 व्यक्तियों, महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करने के अपराध मे...