धनबाद, मई 12 -- धनबाद ट्रेनों की महिला बोगी में सफर कर रहे 15 पुरुषों को रविवार को आरपीएफ की टीमों ने पकड़ा। इसके अलावा रेलवे के नियम तोड़ने वाले 21 अन्य यात्रियों को भी गिरफ्तार किया गया। सभी यात्रियों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ा गया। ऐसे यात्रियों से कुल 5250 रुपए का जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि 36 यात्रियों को पकड़ा गया। अग्रिम करवाई के लिए पकड़े गए सभी लोगों को रेलवे के विशेष दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया, जहां जुर्माना भर कर सभी मुक्त हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...