सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- लखनऊ में आयोजित सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीते। आस्था पाहवा ने 65-70 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मानसी ने 80 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, हर्षिका राणा ने 70-75 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक और अंशिका त्यागी ने 48-51 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा, सहायक प्रशिक्षक प्रवीन कुमार, जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अमित जैन, सचिव ऋतू रानी आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...