रामपुर, मई 6 -- शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में 42 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। प्रतियोगिता को खेल की भावना से संपन्न कराने की अपेक्षा की गई। एसपी ने सभी को जीवन में खेलों के महत्व और लाभ के बारे में बताया। सर्वप्रथम सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा अपने-अपने ध्वज लेकर बैंड की ध्वनि के साथ कदम से कदम मिलकर मार्च पास्ट किया गया। प्रतियोगिता में बरेली जोन के जनपद बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अ...