रामपुर, मई 7 -- रामपुर। 42वीं अंतर्जनपदीय पुलिस महिला बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मुरादाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरेली समेत कई जिलों को हराकर कई वर्गों में जीत दर्ज की। मंगलवार को आयोजित महिला बैडमिंटन व्यक्तिगत फाइनल में मुरादाबाद की उपनिरीक्षक मधु कश्यप ने बरेली की आरक्षी छाया शर्मा को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं पुरुष ओपन डबल्स के फाइनल में मुरादाबाद के मनोज कुमार और संदीप कुमार की जोड़ी ने नंदलाल और विश्व प्रताप को हराकर पहला स्थान हासिल किया। मिक्स डबल्स बैडमिंटन में मधु कश्यप ने एक बार फिर बाज़ी मारी। इस बार वह विश्व प्रताप के साथ खेल रही थीं और दोनों ने मिलकर मनोज कुमार और कोमल की टीम को मात दी। पुरुष टेबल टेनिस फाइनल में मुरादाबाद और अमरोहा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुरादाबाद विजयी रहा। टीटी व्यक्तिगत वर्...