छपरा, जून 9 -- तरैया। तरैया बाजार पर बैंक की महिला ग्राहक को ठग ने कागज का बंडल देकर बीस हजार रूपये ठग लिये व फरार हो गये। देवरिया गांव की पीड़िता ने बताया कि एसबीआई से 20 हजार रुपये निकाल कर घर के लिए चली। इसी क्रम में एक युवक ने खुदरा रूपये देने की बात कहकर अपने 40 हजार रुपये के कागज का बंडल देकर सब्जी बाजार की ओर भाग गया। मद्य निषेध विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी छपरा। सारण व सिवान के मद्य निषेध विभाग की टीम ने रिविलगंज के दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के कई ठिकानों पर संयुक्त तौर पर छापेमारी की व तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मोटर साइकिल जब्त किया। अन्य दो नामजद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी। इस पूरी कारवाई में दो ड्रोन का भी उपयोग किया गया। टीम ने इस क्रम में 12 भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 45 हजार किलो जावा गुड़ विनष्ट...