समस्तीपुर, जुलाई 20 -- समस्तीपुर | जिले में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला बैंक अधिकारी के क्रेडिट कार्ड से ठगों ने 1.05 लाख रुपये की बड़ी रकम उड़ा ली। इस संबंध में शहर के ताजपुर रोड धरमपुर निवासी पीड़िता नेहा कुमारी, जो बैंक ऑफ बड़ौदा की मारवाड़ी बाजार शाखा में पदस्थापित हैं, ने समस्तीपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़िता नेहा कुमारी ने बताया कि उन्हें मोबाइल नंबर 8927955286 से एसएमएस प्राप्त हुआ, जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड पर जमा 3022 रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए लिंक भेजा गया था। लिंक पर क्लिक करने पर आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट जैसा पेज खुला, जिसमें 32 रुपये का भुगतान करने को कहा गया। पीड़िता ने बताया कि वह एप्पल आईफोन-15 प्रो मोबाइल उपयोग करती हैं, जो असुरक्षित वेबसाइट नहीं खोलता, इसलिए उन्होंने ...