लखनऊ, सितम्बर 7 -- निजी बैंक की कर्मचारी रोशनी शर्मा (25) की खुदकुशी के मामले में कुशीनगर के रहने वाले एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा रोशनी के भाई ने इंदिरानगर थाने में दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि मांगलिक होने के कारण उसके और युवक के परिवारीजनों की रजामंदी पर शादी का प्रस्ताव निरस्त किया गया था। इसके बाद भी युवक परेशान कर रहा था। इस कारण बहन ने आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक रोशनी मूल रूप से कुशीनगर के सेवरही की रहने वाली थीं। यहां तकरोही आदर्शनगर में किराए के मकान में रहती थी। रोशनी जानकारीपुरम स्थित आईडीएफसी बैंक की शाखा में नौकरी करती थीं। आरोपी अनूप शर्मा कुशीनगर भी तमकुही का रहनेवाला है। रोशनी के भाई प्रभात का आरोप है कि उनकी बहन के विवाह क...