पटना, अप्रैल 16 -- एक निजी बैंक में काम करने वाली महिला ने अपने अफसर पर जबरन शराब पीने का दबाव बनाने और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़िता ने एसके पुरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि सगुना मोड़ स्थित बैंक के ब्रांच में काम करने वाले अधिकारी ने मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे चिकित्सकीय विमर्श लेने के लिए महिला को बोरिंग रोड स्थित एक हॉस्टल में बुलाया। आरोपित ने शराब पी रखी थी। वह महिला को भी शराब पीने का दबाव बना रहा था। उसके इंकार करने पर आरोपित ने महिला का हाथ पकड़ लिया। तभी हॉस्टल संचालक ने बाहर जाकर दरवाजा बंद कर दिया। अधिकारी ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। किसी तरह उसने दरवाजा खटखटाया इसके बाद कमरे के बाहर निकल सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...