अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत रविवार को एसपी क्राइम ममता कुरील ने थानों पर तैनात महिला बीटकर्मी, एंटी रोमियो व मिशन शक्ति टीमों को पिंक जैकेट वितरित कीं। हिन्दुस्तान ने अभियान के शुभारंभ के साथ महिला पुलिसकर्मियों से संवाद करके सुरक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके तहत एसएसपी ने महिला टीमों को पिंक जैकेट वितरित करने के निर्देश दिए, ताकि दूर से ही इनकी पहचान हो सके। रविवार को पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में एसपी क्राइम ने पिंक जैकेट वितरित करने से पहले टीमों के साथ बैठक की। उन्होंने थानों पर नियुक्त टीमों को गांवों, कस्बों, मोहल्लों में जन चौपाल लगाने व बस स्टैंड, बाजार, गांव, कस्बा, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि सार्वजनिक स्थानों पर बालिकाओ व महिलाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। इनमें श...