संभल, नवम्बर 27 -- महिला बीएलओ के पति व बच्चों के साथ मंगलवार की शाम मोहल्ले के ही दो सगे भाइयों ने मारपीट कर दी। महिला ने दोनों भाइयों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है । मोहल्ला मारवाड़ी निवासी पारुल रस्तोगी ने बताया कि वह गांव मऊ कठैर बहजोई में बीएलओ हैl पारुल 25 नवंबर की शाम 7 बजे अपने पति राजेश कुमार रस्तोगी के साथ बीएलओ का कार्य करके अपने घर आ रही थी । तभी पडोसी दो सगे भाई दिनेश राकेश ने उसके व उसके पति के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दी । जब पारुल ने इसका विरोध किया तो दिनेश व राकेश ने दंपत्ति व उसके दो छोटे बच्चे तनुष रस्तोगी व अनुष्का के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया और हमें जान से मारने की धमकी दी। कहते लगे मोटर साइकिल में आग लगा दूंगा। साथ ही बीएलओ का बैग छीन लिया। जो फिर वापस मिल गया। पारुल दोनों भाइयों के खिलाफ कोतवाली म...