गंगापार, दिसम्बर 13 -- मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तैनात महिला बीएलओ की शुक्रवार रात मौत हो गई। घरवालों के मुताबिक वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। मऊआइमा के ग्राम धरौता निवासी 38 वर्षीय गुलाब कली पत्नी अनिल कुमार ग्राम सभा धरौता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री थीं। इन दिनों उनकी ड्यूटी एसआईआर में ग्राम बरईपुर में बीएलओ के पद पर लगाया गया था। वह कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं। महिला बीएलओ के स्थान पर उनके पति एसआईआर का काम कर रहे थे। बीमार चल रही महिला बीएलओ की तबीयत के बारे में अधिकारियों को बताया गया था। गुलाब कली के स्थान पर उनके पति और अन्य बीएलओ ग्राम बरईपुर का गहन मतदाता पुनरीक्षण का कार्य देख रहे थे। बताया गया है कि शुक्रवार की रात बीएलओ गुलाब कली की मौत हो गई। इसकी सूचना आंगनबाड़ी सुपर वाइजर ललिता पटेल और बीएलओ सुपर वाइजर लेखपाल धर्म कंचन ...