मधुबनी, अगस्त 4 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तरैया पश्चिम में वहां के ग्रामीणों ने महिला बीएलओ विनीता कुमारी का घेराव कर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने रविवार को बीएलओ समेत प्रखंड और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। सबूतों से संबंधित कागजात देने के बावजूद भी नयी सूची में दर्जनों वोटरों के नाम नहीं छपने को लेकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। ग्रामीणों को दूसरी तकलीफ है कि उनका मतदान केंद्र, उनके मोहल्ले से बदल कर धौसनदी की दूसरी ओर कर दिया गया। इस वजह से उन्हें वोटिंग के लिए तीन किलोमीटर दूरी बढ़ गयी। क्योंकि, बूथ तक जाने के लिए उनके मोहल्ले के पास नदी में पुल नहीं है। विरोध प्रदर्शन कर रही इंदू देवी, कलशिया देवी, झरोखा देवी, रामचंद्र मंडल, रामप्रभु मंडल, रामधारी मंडल, महेश्वर मंडल, विवेक मंडल, सत्यनारायण मंडल आदि ...