सीतामढ़ी, जून 10 -- नानपुर। बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को चटगौरा में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच की। तीन सदस्यीय टीम में आयोग के सदस्य संगीता ठाकुर, शिला पंडित के अलावा आयोग के अधिकारी कवि प्रिया शामिल थी। इनलोगों ने घटना के बारे में और घटना बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सदस्यों ने कहा कि आरोपियों ने जिस क्रूरता के साथ घटना को अंजाम दिया। उसकी आयोग कठोर शब्दों में निंदा करती है। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि दोषी को जल्द से जल्द कठोर सजा मिल सके। टीम ने थाना परिसर में जाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार से घटना के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में 18 से 25 वर्ष के पांच लोग शामिल थे। सबो...