वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 23 -- सोशल मीडिया पर किसी युवती या महिला की रसभरी बातों से अगर आप भी जल्दी बहक जा रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। गोरखपुर जिले में दोस्ती के जरिए ही एक महिला लोगों को शिकार बना रही है। उसका शिकंजा इसलिए तगड़ा हो जाता है, क्योंकि वर्दीधारी सिपाही भी इस रंगदारी में उसके साथ है। वसूलीबाजी का खेल खेलने वाली इस महिला और उसके सिपाही का यह खेल एक ऑडियो के जरिए बेनकाब हुआ है। इन फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वसूली का आरोप है। मामला सामने आने के बाद एसपी सिटी ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकंजा बढ़ने पर अब सिपाही साहब के सामने पेश होने में आनाकानी कर रहा है। वसूलीबाज महिला और सिपाही की शिकायतें लगातार आ रही थीं, लेकिन मामला दबा हुआ था। कुछ दिन पहले सामने आए एक ऑडियो ने सब कुछ उजागर कर दिया। इसमें महिला खुद को पुलिस ...