सासाराम, मई 2 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम उदिता सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को गृहरक्षकों की बहाली की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को परीक्षा से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन से सबंधित महिला बटालियन सासाराम मैदान में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। कहा जांच परीक्षा में पारदर्शिता के लिए आधुनिक तकनीकों के उपयोग के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया के लिए जिलान्तर्गत कुल पद 559 के विरूद्ध प्राप्त विभागीय सूचना के आधार पर पुरूष 29356, महिला 6974 व थर्ड जेंडर 03 कुल 36333 आवेदन मिले हैं। बहाली की प्रक्रिया संभावित तिथि 15 मई से कराने का निर्णय लिया...