एटा, अक्टूबर 12 -- मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत रविवार को पुलिस लाइन सभागार में मेडिकल कालेज एटा की डा. अंकिता शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य डा. बलवीर सिंह के निर्देश पर नोडल नर्सिंग डॉ. अंकिता शर्मा की मौजूदगी में पुलिस लाइन एटा में हॉस्पिटल की नर्सिंग अधिकारियों ने मिशन शक्ति कार्यक्रम हुआ, जिसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं सम्मान के लिए नेतृत्व की क्षमता को बढ़ाने को प्रेरित जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, सीएमएस डॉ. सुरेश चंद्रा, डॉ. रेखा जैन, सीनियर नर्सिंग अधिकारी सुमन पात्रे, सीनियर नर्सिंग अधिकारी एवेलयन, सीनियर नर्सिंग अधिकारी रीता, सीनियर नर्सिंग अधिकारी...